मिर्च का इतिहास (History of Chilli) जी हां, 16वीं शताब्दी में वास्को-डि-गामा द्वारा मिर्च को भारत लाया गया था

भारत है मिर्च का निर्यातक (India is the exporter of Chilli) वहीं आज भारत देश कच्ची मिर्च, सूखी मिर्च और मिर्च पाउडर (Raw Chili, Dried Chili & Chili Powder) के सबसे बड़े उत्पादकों और निर्यातकों में से एक है.

मिर्च की उत्तम किस्में (Best Chilli Varieties) भुट जोलिकिया (Bhut Jolokia Chilli)

ज्वाला मिर्च (Jwala Chilli)

ब्याडगी मिर्च (Byadagi Chilli)

गुंटूर मिर्च (Guntur Chilli) मुंडू मिर्च (Mundu Chilli)

खोला मिर्च (Khola Chilli)

कंथारी मिर्च (Kanthari Chilli)

कंथारी मिर्च को 'बर्ड आई चिली' के नाम से भी जाना जाता है.

यह खाने में बहुत ही तीखी होती है और ज्यादातर खाने में रंग और फ्लेवर के लिए इस्तेमाल की जाती है