चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (CAAC) ने 13 अक्टूबर को दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) टैक्सी को टाइप सर्टिफिकेट दिया है.

चीन दुनिया भर में अपने कमाल के कामों के लिए जाना जाता है.

चाहे वो बड़े से बड़ा ब्रिज बनाने की बात हो या एक या दो दिन में अस्पताल.

इस बार चीन ने वो कारनामा कर दिया दिखाया है, जिसकी दुनिया कल्पना करती है.

उन्होंने ऑटोमेटिक उड़ने वाली टैक्सी बनाई है और सरकार ने उसे मान्यता भी दे दी है.

चीन के गुआंगज़ौ में स्थित एहांग कंपनी ने EH216-S नाम की एयर टैक्सी तैयार की है.

ये इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमान है जो दो यात्रियों या 600 पाउंड कार्गो को लेकर उड़ सकती है.

चीन स्थित एहांग कंपनी ने पूरी तरह ऑटोमेटिक तरीके से उड़ने वाली एयर टैक्सी बना दी है

इसे उड़ाने हेतु प्रमाणपत्र भी मिल चुका है.

ये दुनिया की पहली कंपनी बन गई है, जिसे एयर टैक्सी को उड़ाने के लिए सरकार की तरफ से प्रमाणपत्र मिला है.