अगर आप भी किसान हैं या कृषि से जुड़ी बातों में इन्ट्रेस्ट रखते हैं

यह बिजनेस आपको लाखों की कमाई देने वाला भी बन सकता है.

कद्दू को हम कई नामों से जानते हैं जिसमें इसके कुछ ख़ास नाम कुम्हड़ा, कोडू और कोहड़ हैं

जिसका प्रयोग हम मिठाई के रूप में करते हैं

पेठा बनाने के लिए हम सख्त कद्दू का प्रयोग करते हैं

पका हुआ या पीला कद्दू पेठा बनाने के लिए प्रयोग में नहीं ला सकते

कद्दू के छिलके और बीज को अलग-अलग करके कद्दू के छोटे-छोटे पीस काट के अलग रख लें

आगरा के बाज़ारों में सबसे फेमस पेठा ही होता है.

अगर हम इसके दाम की बात करें तो यह बाजार में 400 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक आसानी से बेचा जा सकता है

थोक के भाव में भी इससे अच्छी कमाई की जा सकती है.