कोरोना मामले 1300 से पार राष्ट्रीय राजधानी में आज कोरोना के मामले 1367 दर्ज किए गए. इसके साथ ही सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4800 से भी ज्यादा है. बुधवार को कोरोना संक्रमण दर 4.50 फीसदी है. इसके अलावा 24 घंटों के दौरान 1 मरीज की मौत भी हुई है.

हनुमान चालीसा विवाद पर बड़ा अपडेट राज ठाकरे की जनसभा से ठीक पहले महाविकास आघाड़ी सरकार की भी बड़ी जनसभा करने की तैयारी में है. बता दें कि राज ठाकरे 1 मई को औरंगाबाद में जनसभा करने वाले हैं. इसके ठीक पहले 30 अप्रैल को महाविकास आघाड़ी सरकार पुणे में बड़ी जनसभा करेगी. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बड़े नेता होंगे शामिल. खबर है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी इसमें शामिल हो सकते हैं.

स्कूलों में 2 मई से चालू ग्रीष्मकालीन अवकाश पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में व्याप्त गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूली छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी की घोषणा की. स्कूलों में 2 मई, 2022 से ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा.

खरीफ फसल के लिए सब्सिडी की मंजूरी खरीफ फसल के लिए DAP में सब्सिडी को मंजूरी दी गई है. 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर तक कैबिनेट ने लगभग 60,939 करोड़ रुपये को अनुमोदन किया.

दिसंबर 2024 तक बढ़ाई गई PM स्वनिधि योजना PM स्वनिधि योजना को दिसंबर 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी. कैबिनेट मंत्री ने कहा, PM स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि को अब बढ़कर 8100 करोड़ कर दिया गया है. इससे शहरी भारत के 1.2 करोड़ लोगों को फायदा होगा.

J&K के लिए बड़ी योजना कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, जम्मू-कश्मीर में 540 मेगावॉट हाइड्रो प्रोजेक्ट लगाया जाएगा. NHPC और जम्मू-कश्मीर स्टेट पावर मिल कर यह हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट लगाएंगे.

वैट कम करें राज्य सरकारें: PM मोदी प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि टैक्स में कटौती कर उन्हें अपने नागरिकों को तेल की कीमतों में राहत देने का काम करें. उन्होंने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर भी तालमेल जरूरी है और देशहित में राज्यों को यह कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वैट में कमी की है और कुछ राज्यों ने भी ऐसे कदम उठाए हैं. फिर भी कुछ राज्यों ने अब भी वैट कम नहीं किया है.

अब भी अलर्ट रहने की जरूरत: PM प्रधानमंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के अन्य देशों के हालात देखकर हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में भी कोरोना केस बढ़े हैं.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी: पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए भी बैठक में चर्चा हुई है. अस्पतालों में सभी जरूरी उपकरणों की मौजूदगी सुनिश्चित की जानी चाहिए और अगर कहीं कोई कमी है तो टॉप लेवल पर उसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना के खिलाफ लड़ते भी रहेंगे और रास्ते भी निकालते रहेंगे.