डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अंटार्टिका (Destination weddings Antarctica) में बुकिंग यूं तो पहले से शुरू हो गई थी.

लेकिन जब एक खास क्रूज के जरिए इस पैकेज की शुरुआत हुई तो वो बस चंद मेहमानों यानी करीब 12 गेस्ट के साथ होने वाली इस सपनों की शादी का खर्च 20 करोड़ रुपये तक आ जाता था.

हालांकि धीरे धीरे डिमांड बढ़ने लगी तो कुछ कम मेहमानों के साथ यहां किफायती डेस्टिनेशन वेडिंग पैकेज पेश किए जाने लगे

जिसके तहत अब आप सिर्फ दो से ढ़ाई करोड़ रुपये के खर्च में अपनी शादी सकते हैं.

रोमांच पसंद करने वाले कपल अब अच्छी खासी तादाद में अपनी शादी (Marriage) धरती (Earth) के उस हिस्से में करने जा रहे हैं

जहां करोड़ों लोग अपनी जिंदगी में एक बार भी नहीं जा सकते हैं.

इसी सिलसिले में कई लक्जरी ट्रैवल कंपनियां अंटार्टिका में डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Weddings in Antarctica) का पैकेज ऑफर कर रही हैं.

अंटार्टिका में पहुंचना और पार्टी करना यूं तो नामुमकिन है लेकिन अगर आपकी पॉकेट या बैंक बैलेंस में दम है

हालांकि इसकी एक शर्त है कि आपकी शादी का गवाह बनने वाले मेहमानों की संख्या कम से कम होनी चाहिए

अगर आप चाहें तो हजारों पेंग्विन की मौजूदगी में अपने जीवन साथी की मांग में सिंदूर लगा सकते हैं.   

यूं तो यहां जितने दिन का स्टे होगा आपकी शादी में आने वाला खर्च बढ़ता जाएगा.

ऐसे में बजट का ध्यान रखने वालों के लिए कुछ कंपनियों ने ढ़ाई लाख डॉलर यानी करीब करीब 2 करोड़ रुपये में अंटार्टिका में डेस्टिनेशन वेडिंग (Adventure Weddings at Antarctica) का पैकेज पेश किया है.