अप्टेरा एक अमेरिका बेस्ड स्टार्टअप है जिसने अपनी सोलर कार शोकेस कर दिया है
ये कार हाईब्रिड मोटर के साथ है
इस गाड़ी की खास बात है फुल चार्ज पर 1 हजार मील (1609 किमी.) की रेंज ये देती है
इसका एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन है और ये 177 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार तक चलाई जा सकती है
कार सोलर पावर से भी चार्ज होती है और आप प्लग इन चार्जर का भी यूज कर सकते हैं.
यदि आपकी एक दिन की ड्राइव 64 किमी. से कम है
तो आपको इस कार को कभी चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
क्योंकि इतना ये कार सोलर एनर्जी से चार्ज हो जाएगी
इसके साथ ही कार ड्राइव के दौरान भी लगातार सोलर एनर्जी से चार्ज होती रहेगी.
इसमें 700 वॉट सोलर पावर से चार्ज मिलता है.
अब बात की जाए इसकी मोटर की तो 150 किलोवॉट की मोटर से ये कार इक्विप्ड है
Read Full Details
CLICK HERE