फार्मट्रैक ने हमेशा भारतीय किसानों की जरुरतों को समझा है और किसानों की जरुरत के हिसाब से ट्रैक्टरों का निर्माण किया है

इंजन फार्मट्रैक 60 पावर मैक्स ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 55 एचपी और 3510 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। इंजन 2000 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन इस ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश ( टी-20) टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। ट्रैक्टर में 16 गियर आगे के लिए 4 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं।

स्टीयरिंग यह ट्रैक्टर ड्यूल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। इसमें तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं। स्टीयरिंग के नीचे हैंड रेस का लीवर दिया गया है।

पीटीओ फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर 6 स्पलाइन पीटीओ शॉफ्ट के साथ आता है। पीटीओ पॉवर 49 एचपी है।

हाइड्रोलिक्स यह ट्रैक्टर 2500 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है।

टायर  इस ट्रैक्टर के टायर हैवी ड्यूटी व्हील के साथ आते हैं। अगले टायर 7.5x16 और पीछे के टायर 14.9x 28 / 16.9 x 28 साइज में आते हैं।

डाइमेंशन्स फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर का कुल वजन 2280 किलोग्राम है। व्हील बेस 2090 एमएम दिया गया है।

ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3445 एमएम और चौड़ाई 1845 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 390 एमएम है।

कीमत फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत 7.40-7.70 लाख* रुपए है,

आपको फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी दी गई है