Palm Tree
Palm Tree

बता दें कि हमारे भारत में करीब 60% भारतीय ऐसे हैं, जो अपने भोजन में मछलियों का सेवन शामिल करते हैं.

इसके अलावा भारत में झीलों, तालाबों और नदियों में जल का स्तर काफी अच्छा होता है, तो इस वजह से मछलियों को उत्पादन  भी काफी आसान होता है

Kauai

इसे पढ़ें - मछली पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करें? इन बातों का रखें ध्यान (Keep These Things In Mind)

Must Do:

Palm Leaf
Green Leaf

– इस माह में नये तालाबों के निर्माण के लिए उचित समय माना जाता है, तो आप तालाब निर्माण के लिए जगह का चयन कर सकते हैं.

– पुराने तालाबों की अच्छे से मरम्मत करनी चाहिए. – 

– अप्रैल माह में मछली बीज उत्पादक ग्रास कार्प की ब्रीडिंग हैचरी शुरू कर सकते हैं. – 

– तालाब में जलीय कीटों, खरपतवार एवं छोटी मछलियों की सफाई थोड़े-थोड़े समय में करते रहना चाहिए. जिससे पानी साफ रहे.

– अप्रैल महीने में तालाब में कॉमन कार्प मत्स्य बीज का संचय करना चाहिए.

– इस माह में पानी में ऑक्सीजन की कमी होती है, इसलिए तालाब में मछलियों की संख्या ज्यादा न बढ़ाएं.

– तालाब के पानी में ऑक्सीजन बढ़ाने वाली दवा डालें.

If you’re going to be on a boat en route to your snorkel destination, be sure to pack a pair of sunnies.

– यह महीना मछलियों के प्रजनन का भी होता है, इसलिए पौष्टिक आहार खिलाएं.

03.