Gama Pehlwan Google Doodle:  गूगल ने डूडल बनाकर भारतीय पहलवान गामा पहलवान “द ग्रेट गामा” को सम्मानित किया है.

ऐसे में गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें सम्मानित किया है.

बता दें कि उनका जन्म 22 मई 1878 को पंजाब प्रांत के जब्बोवाल गांव में हुआ था, जो उस समय ब्रिटिश भारत के रूप में जाना जता था.

गामा पहलवान का बचपन बेहद कठिनाईयों से भरा पड़ा था.

कुश्ती और व्यायाम में रूची बहुत कम उम्र से ही उन्हें गहन व्यायाम और कुश्ती में रूची थी.

गामा पहलवान ने 10 साल की उम्र में एक प्रतियोगिता में भाग लिया और 400 लोगों के बीच से अपना स्थान बनाते हुए शीर्ष स्थान पाने का दावा किया

1890 से 1910 तक गामा पहलवान ने भारत के महानतम पहलवानों के खिलाफ मैच जारी रखी और सभी मैचों में जीत दर्ज की. केवल राष्ट्रीय चैंपियन के खिलाफ उनका मैच ड्रॉ हुआ

बता दें कि अपने करियर में कई दशक तक मैच खेलने और पांच हजार मैंच खेलने के बाद भी वो अपराजित रहें.

क्या दिख रहा गूगल डूडल में गूगल डूडल में गामा पहलवान के 144 जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन्हें मजबूत रूप से खड़ा देखा जा सकता है.

उनके दाहिने हाथ में एक चांदी का गदा है. बता दें कि यह गदा वेल्स के राजकुमार द्वारा उन्हें दी गई थी.