हिंदू धर्म में भगवान गणेश का बहुत अधिक महत्व है।
प्रथम पुज्य गणपति व्यक्ति के हर दुख दर्द को हर लेते हैं और सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं।
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था
आइए जानते हैं कि गणेश जी के किन मंत्रों का जाप करना होगा शुभ।
गणपति बप्पा के मंत्रों का करें जाप विघ्न-बाधा दूर करने के लिए
ऊं एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात
गृह क्लेश दूर करने के लिए ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश. ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति,, करो दूर क्लेश..
गणपति जी और कुबेर को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का 108 बार नियमित रूप से जाप करें। ऊं नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा
मनोकामना पूर्ण करने के लिए गणपति जी के इस मंत्र का जाप करने से हर तरह की इच्छा पूर्ण होगी और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी। गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः। द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः॥
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे मुस्लिम स्टार्स हैं जो हर पूरे जोश से बप्पा का स्वागत करते हैं.
मुस्लिम धर्म से होने के बाद भी इन स्टार्स की बप्पा में गहरी आस्था है