गणेश चतुर्थी की मंगलवार से धूम शुरू हो रही है, जो 10 दिन तक रहेगी
इन दिनों में गजानन की विशेष पूजा-अर्चना होगी, भंडारे होंगे तो कहीं जागरण में गणपति बप्पा का गुणगान होगा.
गणेश चतुर्थी की मंगलवार से धूम शुरू हो रही है, जो 10 दिनों तक रहेगी.
गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाला ये महोत्सव अनंत चतुर्दशी तक चलेगा
वहीं कोटा भी मिनी मुम्बई का रूप ले चुका है. यहां गणपति महोत्सव की धूम शुरू हो चुकी हैं. बाजार गुलजार हो गया है.
यहां जगह-जगह दुकाने सज गई हैं और लोग गणपति को अपने घर ले जाने के लिए आतुर हैं.
उन्हें घर और पांडाल में विराजमान करने के लिए गणपति बप्पा के जयकारों के साथ ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और डीजे के साथ लाया जाएगा.
कोटा में सुबह से ही गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिलेगी. जगह-जगह गणपति की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी.
इसको लेकर शहर की कॉलोनियों के मंदिरों से लेकर चौराहों, पांडालों सहित अन्य स्थलों पर पांडाल सजने लगे हैं.
भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को जयकारों के साथ ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और जयकारों के बीच लाया जाएगा.