भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बीती 19 अक्टूबर, गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हुए थे.

शुरुआत में कहा जा रहा था कि एक या दो मुकाबलों के बाद हार्दिक टीम में वापसी कर लेंगे.

लेकिन अब ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक का जल्दी टीम में लौटना संभव नहीं दिख रहा है.

ऐसे में क्या उनके रिप्लेसमेंट के रूप में अक्षर पटेल को भारतीय सक्वाड का हिस्सा बनाया जाएगा? आइए जानते हैं. 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हार्दिक पांड्या की चोट और रिप्लेसमेंट को लेकर ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बात करते हुए कहा

“नितिन पटेल की अगुवाई वाली मेडिकल टीम नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में उनकी निगरानी कर रही है

ऐसा लग रहा है कि उनका मामूली सा लिगामेंट टियर हुआ है, जिसे ठीक होने में कम से कम दो हफ्ते लगते हैं.

चोट ठीक होने से पहले एनसीए उन्हें रिलीज़ नहीं करेगा.

मेडिकल टीम ने टीम मैनेजमेंट से बात की थी जो हार्दिक को वापस लाने की उम्मीद कर रही है.

टीम हार्दिक का कोई रिप्लेसमेंट नहीं लाना चाहती है. वे हार्दिक के लिए इंताज़ार करने को तैयार हैं.”