शुक्रवार का दिन भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है.

बाजार को नीचे गिराने में एचडीएफसी और  एचडीएफसी बैंक के शेयर की सबसे बड़ी भूमिका रही है

बाजार के दोनों ही दिग्गज शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए.

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में इस बड़ी गिरावट के चलते एक ही सेशन में बैंक निफ्टी 1000 अंकों से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है

पर सवाल उठता कि गुरुवार को रिकॉर्ड हाई पर क्लोज होने वाले शेयरों में ऐसा क्या हुआ

अगले ही दिन दोनों ही शेयरों के निवेशकों में मायूसी छा गई

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है.

बाजार को अनुमान था कि 1 फीसदी एडजस्टमेंट फैक्टर के साथ इंडेक्स में शामिल किया जाएगा

ऐसा होने पर एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में 3 बिलियन डॉलर तक का नया निवेश देखने को मिलता. 

मौजूदा समय में एचडीएफसी का एमएससीआई इंडिया इंडेक्स (MSCI India index) में 6.74 फीसदी वेटेज है.