उल्टी (Vomiting): कई बार हार्ट अटैक आने से पहले आपको उल्टी, जी मिचलाना और सिर चकराने जैसी शिकायत होती है

जिसके बाद हम थोड़ी देर आराम करने के बाद बेफिक्र हो जाते हैं, लेकिन ऐसा इसलिए होता है

क्योंकि शरीर के कई हिस्सों में रक्त संचार में रुकावट आने लगती है जो उल्टी और चक्कर जैसी परेशानियों की वजह बन जाती है.

चेस्ट पेन (Chest Pain): हार्ट अटैक (Heart Attack) में दर्द की शुरुआत सीने के बीच की हड्डी 'स्टर्नम' (Sternum) से होती है

जिसे हम सीने का मामूली दर्द समझ लेते हैं, इसमें थोड़ी देर के लिए बेचैनी महसूस होने लगती है. अगर आपको भी ऐसा फील हो तो तुरंत चेकअप कराएं.

सांस लेने में दिक्कत (Shortness of Breath): कई बार तेज दौड़ते हुए या सीढ़ियां चढ़ते वक्त हमें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगती है

अगर ऐसा है तो ये दिल की बीमारियों की तरफ इशारा कर रहा है. इसका इलाज वक्त पर जरूरी है.

अचानक पसीना आना (Sudden Sweating): कई बार गर्मी न होने के बावजूद कुछ लोगों का शरीर अचानक ठंडा पड़ जाता है

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit.

पेट में जलन (Heartburn): कई बार खाने के बाद पेट में जलन महसूस होने लगती है और हम समझते हैं कि ऐसा इनडाइजेशन के कारण हो रहा है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. The Hind Media  इसकी पुष्टि नहीं करता है.)