सदाबहार फूलों में शुमार, गुड़हल के फूलों के बारे में कौन नहीं जानता होगा, लेकिन क्या आप इसके पाउडर के बारे में जानते हैं.

गुड़हल के फुलों का पाउडर कैसे बनायें(How to make hibiscus flower powder) सबसे पहले आप इसके फूलों को अच्छी तरह से साफ पानी में धूल लें.

इसके बाद इसे आप धूप में अच्छे से सूखा लें

गुड़हल के पाउडर के फायदे क्या हैं?(What are the benefits of hibiscus powder?) गुड़हल के फूलों में विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट, मिनरल, फाइबर और आयरन के गुण पाए जाते हैं.

साथ ही इसमें कैल्शियम की अच्छी मात्रा भी पाई जाती है, जो कि हमारे बालों को मजबूत बनाने में मदद करती हैं.

ऐसे में इसे बालों में लगाने से बाल मजबूत होते है और दोमुंहे बालों से भी छूटकारा मिलता हैं 

साथ ही ये बालों को लंबा और घना भी बनाता हैं.

इसके पाउडर को लगाने से बालों के रूखापन से भी छूटकारा मिलता है

इसे लगाने से बाल चमकदार भी होते है. ये सभी बालों के लिए एक बेहतर नेचूरल प्रोडक्ट है

लेकिन रूखे,सूखे और बेजान बालों के लिए तो ये कोई वरदा से कम नहीं है.