Mango: बाजार में बिकने वाला आम केमिकल युक्त है या नहीं, इस 3 बेहतरीन टिप्स से जानें.... इन दिनों बाजार में सबसे ज्यादा आम बिक रहे हैं

फलों के राजा कहे जाने वाले आम का सीजन चल रहा है.

ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि कैसे केमिकल से पके हुए आमों की पहचान आप कर सकते हैं. 

केमिकल युक्त आमों की पहचान कैसे करें? ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप आर्टिफिशिअल या केमिकल रूप से पके आमों की पहचान आसानी से कर सकते हैं. इनमें से निम्नलिखित तरीके नीचे दिए गए हैं...

रंगों से पहचानें केमिकल से पकाए गए आमों में आपको कुछ हिस्सों में पीलापन और कुछ हिस्सों में हरापन नजर आयेगा.

बाल्टी यानी बकेट टेस्ट एक बाल्टी पानी में आमों को डालें.

आम रसदार है या नहीं प्राकृतिक तरह से पके हुए आम, केमिकल से पकाए गए आमों (Chemically Ripened Fruits) की तुलना में ज्यादा रसदार होंगे.

खाने में होती है जलन केमिकल डालकर पकाए गए आमों को खाने से मुंह में हल्की जलन महसूस होती है.

कई बार आर्टिफिशिअल तरीके से पकाए गए आमों को खाने से लोगों को पेट दर्द, दस्त और गले में जलन का भी एहसास होता है.

ऐसे में अगर आपको भी बाजार में कोई दुकानदार केमिकल से पकाए गए आमों को बेचते हुए नजर आता हैं