हुंडई के एन लाइन मॉडल एक स्पोर्टियर दिखने वाला वर्जन है.
इसे स्पोर्टी बनाने के लिए डिजाइन और लुक में थोड़ा बदलाव किया गया है.
नई एसयूवी में मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी परफॉर्मेंस ओरिएंटेड अपडेट किए गए हैं.
इसके अलावा यह अपडेट अब तक भारत में बिकने वाले मॉडल में दिखन को नहीं मिलते थे
कंपनी का उम्मीद है कि नया एन लाइन मॉडल युवा खरीदारों का काफी पसंद आएगा.
नए मॉडल में इसमें मौजूदा मॉडल के टॉप वेरिएंट की तरह सभी फीचर्स मिलते हैं
वेन्यू एन लाइन मॉडल के एक्स्टीरियर में एक डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, एक स्पोर्टी टेलगेट स्पॉइलर
कई एन लाइन सिंबल, एन ब्रांडिंग के साथ 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, बम्पर पर लाल हाइलाइट्स दिए हैं
इसके अलावा फेंडर, साइड सिल्स, रूफ रेल्स और ब्रेक कैलीपर लाल रंग में दिए गए हैं.
हुंडई वेन्यू एन लाइन में 1.0 कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है.
यह इंजन लगभग 119 hp की मैक्सिमम पावर और 172 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है.
Read Full Details
CLICK HERE