जिला कलक्टर टीना डाबी और जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में
पीस मैराथन में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं,
अलग अलग विभागों के अधिाकरी/कर्मचारी, सीमा सुरक्षा बल, पुलिस, नागरिक सुरक्षा के जवानों सहित आम लोगों ने हिस्सा लिया
इस पीस पैराथन के समापन पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए
जिला कलक्टर टीना डाबी ने महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने
उनके जीवन से शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया.
इस अवसर पर जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पहली बार गांधीजी के कृतित्व और व्यक्तित्व से
युवा पीढ़ी को रूबरू करवाने के लिए इस तरह का आयोजन करवाया जा रहा है
उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से गांधीजी के विचार आमजन तक पहुंचते हैं.
उन्होंने पीस मैराथन के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया.