वर्ल्ड कप 2023 में रविवार (29 अक्टूबर) को भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर होगी

इस मुकाबले से पहले जानिए दोनों टीमों के वनडे इतिहास के पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन हैं..

भारत-इंग्लैंड वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है

धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 48 मुकाबलों की 44 पारियों में कुल 1546 रन बनाए हैं

इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 46.84 और स्ट्राइक रेट 87.94 रहा है.

भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह हैं.

यूवी ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 मैचों की 36 पारियों में 1523 रन बनाए हैं.

युवराज का इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 50.76 और स्ट्राइक रेट 101.60 रहा है.

इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 शतक भी जड़े हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं.