ऐपल ने अपने Far Out इवेट में नए आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो लाइनअप की पेशकश की है

कंपनी ने इवेंट में ऐपल वॉच सीरीज़ 8, ऐपल Watch SE और ऐपल वॉच अल्ट्रा को भी लॉन्च किया है.

इसके अलावा इवेंट में कंपनी ने एयरपॉड्स प्रो की पेशकश भी की है.

आइए जानते हैं ऐपल के इवेंट में लॉन्च होने वाले सभी प्रोडक्ट के बारे में...

ऐपल ने अपने फार आउट इवेंट में ऐपल वॉच सीरीज़ 8, ऐपल Watch SE और ऐपल वॉच अल्ट्रा पेश किए हैं

कंपनी के ऐपल वॉच 8 की शुरुआती कीमत 45,900 रुपये रखी गई है.

वहीं ऐपल वॉच अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये) और नई जेनरेशन की ऐपल वॉच SE की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये रखी गई है.

ऐपल ने अपने इवेंट में ऐपल एयरपॉड्स प्रो भी लॉन्च किए हैं.

ऐपल का कहना है कि ये नए एयरपॉड्स अब तक के सबसे एडवांस एयरपॉड्स हैं.

एयरपॉड प्रो 2022 में H2 चिप मिलती है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ आता है.

ऐपल ने इवेंट में आईफोन 14 सीरीज़ के 4 मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max पेश किए हैं.