कभी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में छोटे पर्दे पर राज करने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के पास दौलत की कमी नहीं है.

वह कम उम्र में करोड़ों संपत्ति की मालकिन हैं.

29 अगस्त 2001 में जन्मीं जन्नत जुबैर ने 9 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और थोड़े समय में ही वह छा गई थीं.

जन्नत जुबैर का पहला शो ‘दिल मिल गए’ (2010) था,

जिसमें एक्ट्रेस ने कैमियो रोल किया था

फिर वह ‘काशी- अब ना रहे तेरा कागज कोरा’ में दिखाई दीं.

सही मायने में जन्नत जुबैर की किस्मत ‘फुलवा’ ने बदली.

उन्हें इस शो से बहुत पॉपुलैरिटी मिली.

‘फुलवा’ के बाद जन्नत जुबैर ने ‘भारत के वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’ में दिखाई दीं.

बतौर यंग लीड एक्ट्रेस जन्नत ‘तू आशिकी’ में दिखाई दीं.