कैप्शन में लिखा, 'बढ़ते, चमकते और हमेशा ग्रेटफुल यानी आभारी...आज आप किस के लिए आभारी हैं?
.'तस्वीर में खूबसूरत मुस्कान के साथ अभिनेत्री काफी ग्रेसफुल दिख रही हैं.
काजल की मिलियन-डॉलर की मुस्कान किसी को भी उनका दीवाना बना सकती है
आज उन्होंने ऐसी तस्वीर के साथ प्रशंसकों मानो दिन बना दिया.
आखिरी बार काजल तमिल फिल्म 'Hey Sinamika' में नजर आई थीं जिसमें वे Dulquer Salmaan के साथ दिखी थीं.
काजल जब प्रेग्नेंट थीं तो उन्होंने तमाम प्रोजेक्ट को स्वीकारने से मना कर दिया था
लेकिन फिर भी उनके पास कई फिल्में पेंडिंग में हैं.
अभिनेत्री 'Karungaapiyam', 'Ghosty' और 'Uma' जैसी फिल्मों के शूट को पूरा कर चुकी हैं
तीनों तमिल फिल्में पोस्ट प्रोडक्शन में हैं.