गेंहू के आटे से बनी रोटी सब लोगों को बेहद पसंद होती हैं.
अगर कोई किसान भाई खरीफ के सीजन में बाजरे की खेती (Bajre Ki Kheti) करना चाहते हैं,
खरीफ बाजरे की खेती (Kharif Bajra Farming) खरीफ के मौसम में बाजरे की खेती करना उपयुक्त माना जाता है
इसके लिए किसान गर्मी के दिनों में ही खेत की अच्छे से जुताई करके उसमें से खरपतवार को हटा दें.
बीज और बुवाई का सही समय (Seed and sowing time) जो किसान भाई उत्तर भारत में बाजरे की खेती करना चाहते हैं
1 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधा रोपाई के लिए करीब 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में 2-3 किलोग्राम बीज करें.
बाजरे की खेती के लिए उन्नत किस्में – आई.सी. एम.बी 155, डब्लू.सी.सी.75, – आई.सी. टी.बी.8203 – राज-171 – पूसा-322
– पूसा 23 – आई.सी एम एच.441 – बायर-9444हाइब्रिड बाजरा – पायोनियर बाजरा बीज 86एम 88
सिंचाई और उर्वरक प्रबंधन (Irrigation and Fertilizer Management)
उर्वरक (Fertilizer) सिंचित क्षेत्र में किसानों को नाइट्रोजन 80 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, फास्फोरस 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, पोटाश 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से देना चाहिए