सेल्टोस ने अपने लॉन्च के सिर्फ एक साल में अगस्त 2020 में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था.
इसके बाद हाल ही में इसने तीन लाख बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया.
इसकी बदौलत किआ भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कार निर्माताओं में शामिल हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक किआ ने लॉन्च होने के बाद से 3 साल तक हर घंटे सेल्टोस की 11 इकाइयां बेची हैं.
किआ इंडिया की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है.
जहां सेल्टोस की 58% बिक्री इसके शीर्ष वेरिएंट से होती है,
वहीं ऑटोमेटिक वेरिएंट की मांग 25% के करीब है.
हाल ही में सेल्टोस अपने सेगमेंट में छह एयरबैग के साथ आने वाली पहली कार बन गई है
इस जरूरी सेफ्टी फीचर के साथ आने वाली सेल्टोस किआ कैरेंस के बाद बड़े पैमाने पर बाजार में दूसरी कार बन गई है
किआ सेल्टोस भी आईएमटी तकनीक की शुरुआत करने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार थी.
सितंबर 2021 में किआ इंडिया ने सेल्टोस के टॉप मॉडल के साथ 'एक्स लाइन' वेरिएंट लॉन्च किया था
Read Full Details CLICK HERE