How To Keep Banana Fresh For Long

जब भी हम बाजार से केले खरीद कर लाते हैं तो सबसे बड़ी टेंशन इस बात की होती है

इसे लंबे वक्त तक फ्रेश कैसे रखा जाए,

इसे लंबे वक्त तक फ्रेश कैसे रखा जाए,

ये एक बेहत सस्ता और कॉमन फ्रूट होने के साथ-साथ सेहत के लिए फायदेमंद भी है. लेकिन इसे सड़ने से कैसे बचाएं, ये बड़ी चिंता रहती है.

केले को सड़ने से बचाने के लिए आप बाजार से इसके हैंगर खरीद लाएं और इन पर केले को लटका दें.

आमतौर पर हम खाने पीने की चीजों को फ्रेश रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन केले के मामले में ऐसा बिलकुल भी न करें, बल्कि इसे नॉर्मल रूम टेम्प्रेचर पर रखें.

वैक्स पेपर का इस्तेमाल हम अक्सर स्किन की वैक्सिंग के लिए करते हैं, लेकिन इस कागज का यूज हम केले को फ्रेश रखने के लिए भी कर सकते हैं

. इसके लिए केले को वैक्स पेपर से लपेटकर या ढककर रख दें.

केले को लंबे वक्त तक सड़ने से बचाना है तो उसके डंठल पर प्लास्टिक या सेलो टेप लपेट दें, इससे आप केले को काफी वक्त तक फ्रेश रख पाएंगे.

विटामिन सी टैबलेट केले को फ्रेश रखने का एक शानदार और साइंटिफिक उपाय है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. The Hind Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit.