बता दें कि अफ्रीकी देश लेसोथो पृथ्वी पर दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है.

यहां सर्दियों में बर्फबारी होती है. वैसे तो दक्षिणी अफ्रीका में भी सर्दी पड़ती है

लेकिन बर्फबारी के साथ यहां स्की रिसॉर्ट होना दुर्लभ है

जान लें कि 3,000 मीटर की ऊंचाई पर लेसोथो के मालुती पर्वत में अफ्रिस्की (Afriski) अफ्रीका का एकमात्र स्की रिसॉर्ट (Ski Resort) है.

यहां बर्फबारी और स्कीइंग का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

गौरतलब है कि स्कीइंग की छुट्टी के लिए साउथ अफ्रीका से लेसोथो आईं काफी मोजापेलो ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी बर्फ नहीं देखी थी

लेसोथो आने पर मैं बहुत खुश हूं. यह एक अच्छा अनुभव है.

मैं ये पल अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूलूंगी. वहीं जोहानिसबर्ग से आईं बाफाना नदिदा ने लेसोथो में पहली बार स्की बूट पहने

इसे पहनकर वह बहुत खुश हुईं.

लेसोथो में लोगों को स्कीइंग की ट्रेनिंग देने वाले होप रामोकोत्जो ने बताया कि वह पिछले 12 साल से ट्रेनिंग का काम कर रहे हैं

उन्हें बर्फबारी और स्कीइंग का मजा लेने के लिए यूरोप नहीं जाना पड़ता है. वो लेसोथो में ही आकर मजा ले रहे हैं