पहाड़ी क्षेत्रों में पलायान की एक मुख्य वजह बेरोजगारी है. पहाड़ी क्षेत्रों से लोग रोजगार की तलाश में शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं.

पावर टिलर (Power Tiller) पावर टिलर के प्रयोग से कृषि कार्य को बहुत सुगम बना सकते हैं, तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों के लिए पावर टिलर बेहद की फायदेमंद है,

पावर टिलर (power tiller) छोटा होने की वजह से इसे पहाड़ के खेतों में आसानी से लेकर जा सकते हैं,

रोटावेटर (Rotavator) रोटावेटर का प्रयोग फसल की बुवाई के लिए ट्रैक्टर के साथ जोड़कर किया जाता है, जो कि खेत में मिट्टी को भुरभुरी बनाने में मदद करता है

इसका आकार ब्लेड़ो के जैसा होता है, जो कि खेत में मौजूद पूरानी फसल के अवशेष को मिटाने में मिलाने में मदद करता है.

पहाड़ी क्षेत्रों में इसका उपयोग करके श्रम तथा समय की बजत किसानों द्वारा की जाती है.

पशु चालित उन्नत बक्खर इस यंत्र का उपयोग कर खिंचाव बल कम करने के लिए पारंपरिक सीधे ब्लेड के स्थान पर संषोधित वी ब्लेड लगाया है

पावर टिलर चलित निदाई गुड़ाई यन्त्र यह उपकरण 8-10 अश्वशक्ति के आकार के पावर टिलर हेतु बनाया गया है.