भारत की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी फेमस SUV महिंद्रा स्कॉर्पियो के नए वर्जन स्कॉर्पियो-एन की डिलिवरी डेट का ऐलान कर दिया है
स्कॉर्पियो-N के साइज की बात की जाए तो यह 4662mm लंबी, 1917mm चौड़ी और 1857mm ऊंची है.
नई स्कॉर्पियो में 2750mm का व्हील बेस और 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.
महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो-N को बॉक्सी लुक दिया गया है
जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड LED DRLs और बड़ा एयर डैम दिया गया है
इसके अलावा इस कार में ट्विन-LED हेडलैंप और फॉग लैंप्स मिलते हैं.
महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो-N में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं
पहला 2.0 लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन है, जो 200bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है
दूसरा ऑप्शन 2.2 लीटर m-हॉक डीजल इंजन है, जो हायर वेरिएंट में 172bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
इन दोनों ही इंजन विकल्प में छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
हालांकि, ऑल व्हील ड्राइव (4X4) सिस्टम की सुविधा इसके डीजल वेरिएंट में ही दी गई है.
Read Full Details
CLICK HERE