महिंद्रा घरेलू बाजार में 8 सितंबर, 2022 को अपना पहला आधुनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, XUV400 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

कुछ दिनों पहले ही, स्वदेशी एसयूवी निर्माता ने अपने  INGLO प्लेटफॉर्म का खुलासा किया जो XUV.e

बॉर्न इलेक्ट्रिक ब्रांडों के तहत पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी में इस्तेमाल किया जाएगा.

पहली ई-एसयूवी दिसंबर 2024 में लॉन्च की जाएगी और इसे XUV.e8 नाम दिया जाएगा. इसे XUV700 की तर्ज पर ही कॉन्सेप्ट किया जाएगा.

दूसरी शून्य-उत्सर्जन SUV अप्रैल 2025 में कूपे जैसी छत के साथ XUV.e9 होगी

EV की पूरी नई रेंज के आने से पहले, Mahindra को अभी भी दो साल से अधिक का समय बचा है

XUV400 पैसेंजर इलेक्ट्रिक SUVs की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने तैयार किया है

इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon EV से होगा.

यह 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित eXUV300 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है.

इसमें ICE प्लेटफॉर्म, X100 सहित XUV300 कॉम्पैक्ट SUV के साथ काफी समानता है.

SsangYong Tivoli के X100 आर्किटेक्चर को इलेक्ट्रिक वाहन की जरूरतों के अनुरूप फिर से तैयार किया गया है और यह XUV300 से लगभग 200 मिमी लंबा होगा.