अपने जिम लुक को लेकर हमेशा ही सुर्खियां लूटने वालीं मलाइका अरोड़ा अब एक बार फिर ऐसे अंदाज में दिखीं
उनके बाहर निकलते ही लोगों ने उन्हें घेर लिया
क्या छोटा क्या बड़ा हर कोई सिर्फ और सिर्फ मलाइका को ही निहारता नजर आया.
सिर पर टोपी, ग्रीन शॉर्ट्स और पैरों में सादी सी घरेलू चप्पल पहन जब ये हसीना स्पॉट हुईं
तो उन्हें देखते ही लोग चुंबक की तरह उनकी तरफ खिंचे चले आए
कोई खड़ा बस निहारता ही रहा तो कोई हाथ में मोबाइल लेकर खींचने लगा हसीना की तस्वीरें.
वीडियो बनाने वाले भी पीछे नहीं रहे.
वहीं मलाइका भी कहां कम थीं कभी बालों को झटककर तो कभी खूबसूरत मुस्कान से उन्होंने भी चाहनेवालों
लोगों की भीड़ को देख चुपचाप वहां से जाने के बजाय मलाइका ने कैमरे के सामने खुलकर पोज दिए.
मलाइका फिटनेस फ्रीक हैं और चाहे जो भी हो जाए वो जिम और योगा करना मिस नहीं करतीं
हर बार मलाइका अपने स्टाइलिश जिम लुक से फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देतीं.