मंदाकिनी (Mandakini) ने फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में अपनी ग्लैमरस अदाओं से पर्दे पर तहलका मचा दिया था

हालांकि, कई यादगार फिल्में देने के बाद एक्ट्रेस लाइमलाइट से गायब हो गईं और भुला दी गईं.

आइए, मंदाकिनी के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलच्सप बातें जानें

हर कोई उन्हें मंदाकिनी के नाम से जानता है, लेकिन मंदाकिनी का असली नाम यास्मीन जोसेफ है.

फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से डेब्यू करने से पहले, मंदाकिनी को कम से कम तीन फिल्म निर्माताओं ने काम देने से मना कर दिया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंदाकिनी के संबंध गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से रहे हैं.

माना जाता है कि वे उनकी प्रेमिका थीं.

ऐसी खबरें हैं कि दाऊद ने ऋषि कपूर पर मंदाकिनी को फिल्मों में लेने के लिए दबाव डाला था

मंदाकिनी की कुमार गौरव के साथ काम न करने को लेकर काफी बहस हुई थी.

जाहिर है कि 'लव स्टोरी' से स्टार बनने के बाद कुमार गौरव, न्यूकमर मंदाकिनी के साथ काम नहीं करना चाहते थे.

मंदाकिनी ने राज कपूर की 'राम तेरी गंगा मैली' में झरने के नीचे सीन किया था.