मान्यता दत्त (Manyata Dutt) जब बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की जिंदगी में आईं तो उन्हें न सिर्फ एक सच्चा दोस्त मिला

बल्कि एक ठोस सहारा देने वाली हमसफर भी मिल गईं.

मान्यता का जन्म 22 जुलाई 1978 में मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ.

मान्यता नाम तो फिल्मीं दुनिया में मिला, इनका असली नाम दिलनवाज शेख है.

मान्यता आज संजय दत्त प्रोडक्शन्स की सीईओ हैं, लेकिन उन्हें प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ में आइटम नंबर के लिए जाना जाता है.

मान्यता दत्त दुबई से फिल्म इंडस्ट्री में भाग्य आजमाने मुंबई आई थीं.

हां कुछ छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन उन्हें असली पहचान प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ के आइटम सॉन्ग से मिली.

इस आइटम सॉन्ग के बाद तो मान्यता को फिल्में मिलने लगीं, लेकिन किसी बड़ी फिल्मों मे काम करने का मौका नहीं मिला

मान्यता की जिंदगी में असल बदलाव तब आया जब दिग्गज एक्टर और राजनेता सुनील दत्त और दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस के बेटे संजय दत्त से मुलाकात हुई.

संजय दत्त और मान्यता की मुलाकात एक फिल्म की वजह से हुई थी. संजय ने मान्यता की फिल्म ‘लवर्स लाइक अस’ के राइट्स खरीदे थे.

संजय दत्त को मान्यता का नेचर काफी पसंद आया. वह सिर्फ संजय ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली के बारे में भी काफी सोचती थीं.

मान्यता ने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त से शादी कर ली और बॉलीवुड के पॉवर कपल बन गए.