क्रिकेटर मयंक अग्रवाल इस समय टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं
16 फरवरी 1991 के दिन कर्नाटक के बेंगलुरु में जन्में मयंक अग्रवाल ने सात साल लंबे रिलेशनशिप के बाद साल 2018 में कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद की बेटी आशिता सूद (Aashita Sood) से शादी की थी.
मयंक अग्रवाल ने बेहद फिल्मी स्टाइल में आशिता सूद (Aashita Sood) को प्रपोज किया था
उन्होंने जनवरी 2018 को थेम्स नदी (River Thames) के किनारे बने 'लंदन आई' झूले पर आसमान में आशिता सूद (Aashita Sood) को रिंग पहनाई थी.
आशिता सूद (Aashita Sood) ने 'क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन' (Queen Mary University of London) से 'मास्टर ऑफ लॉज' की पढ़ाई की है
मयंक की पत्नी आशिता सूद पेशे से वकील हैं.
आशिता सूद (Aashita Sood) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) की रहने वाली हैं
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनकी वाइफ सादगी पसंद हैं. मयंक और आशिता सूद बचपन के दोस्त भी हैं.
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने साल 2017 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपना डेब्यू किया था
वे भारत के लिए अभी तक 21 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 1488 रन दर्ज हैं, वहीं उन्होंने वनडे में 86 रन बनाए हैं.
इस सलामी बल्लेबाज की पर्सनल लाइव उनकी बल्लेबाजी की तरह धमाकेदार है.