निकाह के बाद आईएएस अफसर अतहर आमिर खान (Athar Amir Khan) की बीवी महरीन काजी (Mehreen Qazi) ने पहली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है,
जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
महरीन काजी (Mehreen Qazi) ने खूबसूरत मेहंदी रंग का लहंगा पहना है.
इसके साथ ही मांग टीका और कान का झुमका उनकी खूबसूरती और बढ़ा रहा है.
महरीन के हाथों में मेहंदी लगी है और चूड़ा पहने हुए स्टाइलिश पोज दे रही हैं.
महरीन काजी (Mehreen Qazi) की फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं
अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
डॉ. महरीन काजी की फोटो की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
कुछ फैंस ने कहा- 'माशाअल्लाह' तो वहीं, कुछ ने कहा- 'नजर ना लगे.
बता दें कि आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) से तलाक के बाद आईएएस अफसर अतहर आमिर खान (IAS Athar Amir Khan) ने
1 अक्टूबर को कश्मीर की रहने वाली डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) से शादी की थी.