– जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली का रिव्यू जानने के लिए।
– जिंदगी और मौत के बीच लड़कर कैसे निखरीं जाह्नवी?
– अपने प्रेमी और पिता के बीच कैसे बैलेंस बनाती है मिली?
– क्या है मिली के कोल्ड स्टोरेज में सर्वाइव करने की कहानी?
चाहे कोई कुछ भी कहे, मगर बॉलिवुड वालों का साउथ फिल्मों के लिए किसी भी हाल में मोहभंग नहीं होता।
बॉलिवुड के फिल्मकार लगातार साउथ फिल्मों का रीमेक बनाते जाते हैं।
अतीत में कई साउथ फिल्मों के रीमेक ने बॉक्स ऑफिस को चमकाया है
मगर कई फिल्में ऐसी भी रहीं, जो बिजनेस नहीं कर पाईं
इसके बावजूद हिंदी फिल्मकार साउथ की फिल्म को एक सेफ ऑप्शन तो जरूर मानते ही हैं
यही वजह है कि हिंदी में मिली के रूप में 2019 में प्रदर्शित हुई मलयालम फिल्म की रीमेक देखने को मिल रही है।
निर्देशक-माथुकुट्टी जेवियरकलाकार-जाह्नवी कपूर, सनी कौशल, मनोज पाहवा,