अगर आप मिनी ट्रैक्टर लेने का सोच रहे हैं तो ये लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
जॉन डियर 3028 ईएन मिनी ट्रैक्टर (John Deere 3028 EN Mini Tractor) जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर उच्च गुणवत्ता वाली इंजीनियरिंग और असेंबली का उपयोग करके निर्मित किया गया ट्रैक्टर है.
आपको बता दें कि इसके कॉम्पैक्ट बिल्ड के कारण जॉन डीरे के मिनी ट्रैक्टरों ने किसानों के बीच लोकप्रियता हासिल की है.
– जॉन डियर 3028 ईएन ट्रैक्टर में 28 HP पावर इंजन होता है जिसमें 3 सिलेंडर दिए गये हैं जो 2800 के इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करते हैं. – इस मिनी ट्रैक्टर की 32 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है.
– अगर इस ट्रैक्टर के वजन की बात करें तो इसका वजन लगभग 1070 किलोग्राम है और इसकी भारोत्तोलन क्षमता 910 किलोग्राम होती है.
सोनालिका जीटी 26 आरएक्स मिनी ट्रैक्टर (Sonalika GT 26 RX Mini Tractor) अगर आप सोनालिका का मिनी ट्रैक्टर लेना चाहते हैं
यह ट्रैक्टर अपने बेहतर डिजाइन और निर्माण की वजह से किसान भाइयों को कुशल संचालन और नियंत्रण प्रदान करता है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
– जीटी 26 आरएक्स 26 HP का ट्रैक्टर है जिसमें 3 सिलेंडर दिए गये हैं जो 2700 आरपीएम की गति उत्पन्न प्रदान करते हैं. – यह मिनी ट्रैक्टर 30 लीटर ईंधन टैंक के साथ आता है.
– अगर इस ट्रैक्टर के वजन की बात करें तो इसका वजन लगभग 900 किलो है.
– इस मिनी ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई 1058 मिमी है. – इस मिनी ट्रैक्टर का ज्यादातर इस्तेमाल कृषि, घास काटने और नगरपालिका संचालन आदि के लिए किया जाता – सोनालिका GT 26 आरएक्स मॉडल की कीमत 4.60-4.80 लाख तक है.