मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बेटे जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश की राघौगढ़ (Raghogarh) सीट से नामांकन दाखिल किया है.

चुनावी हलफनामे में जयवर्धन सिंह ने अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है.

जिसके मुताबिक उनके पास 25.55 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.

वहीं, उनकी पत्नी 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन है.

जयवर्धन सिंह ने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनके पास 6.97 करोड़ रुपये की चल संपत्ति  और 18.58 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

उनकी पत्नी के पास 4.64 करोड़ की चल और 2.54 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है

जयवर्धन ने अपने आय का स्रोत भी हलफनामा में बताया  है.

उन्होंने हलफनामा में लिखा, ''मैं विधायक हूं. मुझे वेतन और भत्ता मिलता है. इसके अलावा मुझे किराए, ब्याज और कृषि से आय होती है

जबकि जीवनसाथी को किराए, ब्याज और व्यापार से आय होती है.''

राघौगढ़ से वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह जब नामांकन भरने निर्वाचन ऑफिस जा रहे थे तो उनके साथ पिता और पूर्व सीएम दिग्विजय और कार्यकर्ता मौजूद थे.