Mukesh Ambani के घर फिर से किलकारियां गूंज उठी हैं
आकाश अंबानी दूसरी बार पिता बने हैं.
श्लोका मेहता ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है
ऐसे में बेबी होने के बाद श्लोका से मिलने पहुंचा अंबानी परिवार.
अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है.
आकाश और श्लोका दूसरी बार माता पिता बने हैं.
इससे पहले श्लोका और आकाश को एक बेटा भी है, जिसका नाम पृथ्वी रखा गया है.
बेटी होने की खुशी की खबर मिलते ही अंबानी परिवार की गाड़ियों का काफिला अस्पताल के बाहर दिखाई दिया.
इस दौरान एक के बाद एक तमाम कारें रास्ते से निकलती दिखीं.
.ऐसे में बेबी होने के बाद श्लोका से मिलने पहुंचा अंबानी परिवार.