नम्रता ने न्यूड मेकअप के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी की है
उन्होंने सिर पर मल्टी लेयर बेंदी कैरी की है, ये उनके हेयर स्टाइल को रिच लुक दे रही है।
नम्रता ने कानों में बड़े और हैवी झुमके पहने हुए हैं। ये मैचिंग ज्वेलरी है, जो बेंदी, नथ केसाथ लुक को पूरा करती है।
हालांकि गले में कोई नेकलेस नज़र नहीं आ रहा है।
एक्ट्रेस ने इस लुक में रेड डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है।
वहीं नम्रता तीखे नैन-नख्श से कमाल करती नज़र आ रही हैं।
नम्रता मल्ला का इंस्टाग्राम अकाउंट इस तरह के बोल्ड फोटोशूट से भरा पड़ा है।
उनकी इस तरह की पिक्स से नज़र हटाना आसान नहीं है। कुछ घंटों में ही इन पिक्स पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं।
ये फोटोशूट इतना अट्रेक्टिव है कि प्रशंसकों की इस पर से निगाह हटाना आसान नहीं है
नम्रता मल्ला का ये हॉट लुक उनके फैंस को दीवाना बना रहा है। एक यूजर्स ने इस पर लिखा है, Katai zahar( कतई ज़हर)।