Nexon EV Jet Edition की सबसे बड़ी खासियत इसका बॉडी कलर है

इसे डुअल-टोन कलर स्कीम के लिए सिल्वर रूफ के साथ पेयर किया गया है.

EV स्टैंड सोन 16-इंच डायमंड-कट जेट ब्लैक अलॉय

जबकि फ्रंट में पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल दिया गया है

Nexon EV Max और Prime दोनों में आयस्टर व्हाइट शेड में अपहोल्स्ट्री और ब्रोंज डेको स्टिचिंग के साथ ग्रेनाइट ब्लैक इंटीरियर है

'जेट' अक्षर में आगे के दो हेडरेस्ट पर जगह मिलती है.

पियानो ब्लैक फिनिश में जेट-थीम वाले लहजे के अलावा सेंटर कंसोल 'पारंपरिक' नेक्सॉन ईवी के समान है.

फीचर्स और मैकेनिक्स के मामले में Nexon EV का स्पेशल एडिशन मॉडल पहले जैसा ही है.

इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल, सेंटर कंसोल पर ज्वेलरी कंट्रोल नॉब, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जिंग और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.

नेक्सॉन ईवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है.

जहां नेक्सॉन ईवी की रेंज लगभग 250 किलोमीटर है