टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का जन्म 17 सितम्बर 1990 में दिल्ली में हुआ था

निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा था,

लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम निया शर्मा कर लिया और इसी नाम से पॉपुलर हैं.

निया शर्मा ने 2010 में स्टार प्लस के शो 'काली- एक अग्निपरीक्षा' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.

इसके बाद उन्हें स्टार प्लस के शो 'बहनें' में देखा गया था.

स्टार प्लस के शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' ने निया शर्मा को घर-घर में पहचान दिलाई

इस शो में उन्होंने पैरेलल लीड 'मानवी चौधरी' का किरदार निभाया था.

यह शो 2013 में ऑफ एयर हो गया था पर उनके किरदार को दर्शक आज तक नहीं भुला पाए हैं

2014 में उन्होंने अक्षय कुमार द्वारा प्रोड्यूस जी टीवी के शो 'जमाई राजा' में रौशनी पटेल का मुख्य किरदार निभाया था

इस शो में उनके साथ रवि दुबे लीड रोल में थे.

ऑडियंस को दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त पसंद आई थी