Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) ने Ola S1 और S1 Pro के लॉन्च के एक साल के भीतर

अब S1 Air (एस1 एयर) को लॉन्च कर दिया है।

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 24 अक्तूबर तक 74,999 रुपये है।

कंपनी ने कहा है कि उसके बाद इसकी कीमत 84,999 रुपये हो जाएगी।

इसके अलावा कंपनी ने अपने नए Move OS 3 (मूव ओएस 3) के बारे में लेटेस्ट अपडेट का भी खुलासा किया है। 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 टू-टोन बॉडी कलर ऑप्शन- नियो मिंट, जेट ब्लैक, कोरल ग्लैम, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध होगा।

कंपनी का कहना है कि खरीद विंडो फरवरी 2023 में खुलेगी। 

कंपनी का कहना है कि खरीद विंडो फरवरी 2023 में खुलेगी। 

जो S1 Pro की तुलना में 25 किलो हल्का है

कंपनी के मुताबिक इसमें 4.5kW हब मोटर, 2.5kWh बैटरी पैक मिलता है।

जिससे यह ई-स्कूटर 4.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।