मॉनसून ने दस्तक दे दी है और इस मौसम में कुछ तीखा और मजेदार खाने का मन करता है।

ऐसे में आप अपने और अपने चाहने वालों के लिए पनीर बेसन चीला बना सकते हैं। ये टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होता है।

पनीर बेसन चीला बनाने के लिए सामग्री    (Paneer Besan Cheela Recipe In Hindi) बेसन पनीर कसा हुआ अजवाइन

– चाट मसाला – हरी मिर्च – प्याज बारीक कटा हुआ – शिमला मिर्च बारीक कटी हुई

– हरा धनिया कटा – तेल – नमक

पनीर बेसन चीला बनाने की रेसिपी    (Paneer Besan Cheela Recipe In Hindi) – नाश्ते में टेस्टी और हेल्दी पनीर बेसन चीला बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में बेसन लें

– अब इसमें सभी बारीक कटी सब्जियों को डालें और अच्छे से मिक्स कर दें। – इसके बाद इसमें अजवाइन, चाट मसाला और थोड़ा सा नमक डालकर मिक्स करें।

– अब थोड़ा पानी डालते हुआ इसका घोल तैयार कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि वो बहुत गाढ़ा न हो। – इस घोल को आधे घंटे के लिए सेट होने के लिए रख दें।

– अब आप चीला बनाने के लिए एक पैन को गैस पर रख गर्म कर लें और उसमें तेल लगा दें। – इसके बाद तैयार बैटर को किसी कटोरी की मदद से पैन पर डालें और फैला दें।

– अब इसे अच्छे से सेक लें, इस समय गैस की आंच कम होनी चाहिए। – जब चीला एक साइड से पक जाए को इसमें ऊपर से कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें।