भारत में लोग कृषि की तरफ इतना ज्यादा जागरूक हुए हैं कि अपनी नौकरियां छोड़-छोड़ कर खेती-बाड़ी की ओर रुख कर रहे हैं.
पपीते के बीज को कब लगाएं?(When to Cultivate Papaya)
पपीते की खेती से कितनी होगी कमाई?( How much will you earn from papaya cultivation?)
देश में व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण फसलों में से एक पपीता (Papaya) की फसल भी उगाई जाती है.
इस फल में उच्च औषधीय और पोषण महत्व होने की वजह से ही इसका व्यावसायिक महत्व है.
आपको बता दें कि दुनिया में पपीते की खेती की शुरुआत दक्षिण मैक्सिको और कोस्टा रिका से हुई थी, लेकिन आज हमारा देश भारत दुनिया के कुल पपीते उत्पादन में सबसे आगे है. यही वजह है कि भारत को सबसे बड़ा पपीता उत्पादक देश कहा जाता है.
एक अनुमान के मुताबिक, भारत दुनिया का कुल पपीता उत्पादन में 46 प्रतिशत का योगदान देता है.
हालांकि दिलचस्प बात ये है कि भारत अपने पपीता के घरेलू उत्पादन का मात्र 0.08% ही एक्सपोर्ट करता है, क्योंकि बाकी की खपत अपने देश में ही हो जाती है.
तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि कब और कैसे इसकी खेती कर आप लाखों कमा सकते हैं...