जाह्नवी कपूर ने अल उला (Al-Ula) की विजिट की.
यह सऊदी अरब का एक प्राचीन नगर है
यह मदीना के उत्तर पश्चिम में स्थित है.
यह जगह प्राचीन खंण्डहरों के लिए पहचानी जाती है.
जाह्नवी कपूर ने इन्हीं प्राचीन धरोहरों के पास कई फोटोज क्लिक करवाए हैं
इतिहासकारों के अनुसार, यह 2000 सालों से भी पुराने हैं.
जाह्नवी इन पुराने खंडहरों को देखकर काफी एक्साइटेड हैं
मानती हैं कि यह घूमने की बेहतर जगह है.
जाह्नवी ने फोटोज के जरिए यहां का नाइट व्यू भी दिखाया है.
फलोई ग्रीन ड्रेस में उनका अंदाज काफी आकर्षक लग रहा है
एनिमल लवर जाह्नवी कपूर ने घोड़े के साथ अपना एक फोटो शेयर किया है.