फिएट और टोयटा के बाद यदि कोई कंपनी दुनिया भर में अपने रिलायबल और लॉन्ग लाइफ इंजन के लिए मशहूर है तो वो इसुजू है.
जापानी कंपनियों के हल्के और शॉर्ट लाइफ ड्यूरेशन के मिथक को तोड़ इसुजू ने बेहतरीन इंजन के साथ अपना एक अलग मुकाम खड़ा किया है.
कुछ साल पहले ही इसुजू ने इंडियन मार्केट में कदम रखा और नॉन कमर्शियल पिकअप ट्रक के साथ अपने व्हीकल लाइन की लॉन्चिंग की.
ये कहना तो गलत होगा कि ये पहली बार था कि नॉन कमर्शियल पिकअप ट्रक मार्केट में आए थे
लेकिन इसुजू के ही इस खास डी मैक्स ट्रक ने बच्चे बच्चे की जबान पर पिकअप्स का नाम चढ़ा दिया.
अपने दमदार लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते डी मैक्स ने एक खास तबके में अपनी जगह भी बनाई.
इसुजू के नॉन कमर्शियल पिकअप ट्रक में फिलहाल 3 मॉडल मौजूद हैं
इनमें एस कैब, डी मैक्स और डी मैक्स वी क्रॉस हैं.
ये मॉडल आपको दिल्ली में 12.24 लाख रुपये से शुरू होकर 25.58 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में उपलब्ध होंगे.
अब क्योंकि दिवाली नजदीक है और ऐसे में कंपनी भी भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है
डीलर एंड पर कैश डिस्काउंट के साथ ही कई ऑफर्स भी अवेलेबल हैं.