ग्रीन कलर की डिजाइनर लहंगा साड़ी में आकांक्षा का वेडिंग लुक काबिल-ए- तारीफ है.
इस पोस्ट पर रुबीना दिलैक ने भी हार्ट इमोजी भेजे हैं
अभिनेत्री ट्रेडिशनल विद मॉडर्न कॉम्बो में काफी गॉर्जियस दिख रही हैं
उन्होंने इन फोटोज को शेयर कर एक शानदार कैप्शन दिया है.
एक्ट्रेस ने पिक्स के कैप्शन में लिखा, 'आपकी मुस्कान चारों ओर की रोशनी से ब्राइट होनी चाहिए..
जैसा कि वे खुद ही यहां मुस्कुराती हुई देखी जा सकती हैं
लेटेस्ट तस्वीरों में आकांक्षा एक दम क्लासी दिख रही हैं.
मिनिमल मेकअप और लाइट वेटेड ज्वैलरी में भी आकांक्षा एलिगेंट दिख रही हैं.
ये पिक्चर्स किसी के शादी फंक्शन के इवेंट की हैं,
जो किसी एतिहासिक जगह पर हुई है,
क्योंकि 3 दिन पहले आकांक्षा ने हल्दी सेरेमनी की पिक्स शेयर की थीं.