मानसून का सीजन कद्दू की खेती के लिए बेहतरीन माना जाता है.  

By: John Derric

आज हम आपको बताएंगे की कैसे कद्दू की खेती से अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

मिट्टी का चयन कद्दू की खेती के लिए अच्छी जल निकासी प्रणाली वाली दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है और यह कार्बनिक पदार्थों से भरपूर होती है. कद्दू की खेती के लिए मिट्टी का पीएच 6-7 इष्टतम है.

कद्दू की उन्नत किस्में देखा जाए तो कद्दू की बहुत सारी उन्नत किस्में मौजूद हैं लेकिन कुछ ऐसी किस्में हैं, जो किसानों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है

02

जिनमें अर्का चन्दन, अर्का सुर्यामुखी, पम्पकिन-1, नरेन्द्र अमृत, अम्बली,  पूसा विशवास, पूसा विकास, कल्यानपुर, सीएस 14, सीओ 1 और 2 आदि शामिल है. 

इसके  अलावा गोल्डन हब्बर्ड,  गोल्डन कस्टर्ड, यलो स्टेट नेक, पैटीपान,  ग्रीन हब्बर्ड की यह विदेशी किस्में किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय है. इनकी फसल से किसानों को अत्याधिक लाभ प्राप्त होता है.   

फसल के लिए कैसे करें तैयारी कद्दू की खेती के लिए अच्छी तरह से तैयार भूमि की आवश्यकता होती है.

बीज बोने के लिए फरवरी-मार्च और जून-जुलाई व अगस्त का शुरूआती समय उपयुक्त होता है. 

खाद व उर्वरक कद्दू की फसल के लिए आप आर्गेनिक खाद अच्छी तरह सड़ी हुए गोबर को 8-10 टन प्रति एकड़ की दर से क्यारियों को तैयार करने से पहले प्रयोग करें.

खरपतवार नियंत्रण खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए बार-बार निराई-गुड़ाई या अर्थिंग अप ऑपरेशन की आवश्यकता होती है

कद्दू पौध संरक्षण फसल के उभरने के बाद जरूरी है कि कैसे फसल को  कीट से संरक्षित करके नियंत्रण कैसे पाएं.