चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) ने इस साल की शुरुआत में ही अपने अलग होने की घोषणा की थी.
चारु असोपा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने राजीव सेन से तलाक के लिए अर्जी दी है
इन तस्वीरों के चर्चा में होने की वजह है चारु की मांग में लगा सिंदूर.
तस्वीरों में चारु असोपा ने नारंगी रंग की साड़ी पहनी है और वह अपनी बेटी के साथ एक मंदिर की सीढ़ी पर बैठी नजर आ रही हैं
हालांकि, जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह था चारु असोपा की मांग में सजा सिंदूर.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी 9 मंथ बर्थडे मेरी जिंदगी, मेरी खुशी और मेरी जिंदगी भर का प्यार.
मेरी जिंदगी में आने और इसे खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया.'
चारु को सिंदूर लगाए देख, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उनके 'सिंदूर' पर सवाल उठाए
एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा- 'उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी है और सिंदूर लगाया है.
. तो ये सिंदूर क्यों लगाया है. क्या ड्रामा है.'
बता दें, हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए चारु असोपा ने अपनी बेटी की गंभीर बीमारी का भी खुलासा किया था