राजू श्रीवास्तव का असली नाम: क्या आप जानते हैं कि राजू श्रीवास्तव का असली नाम कुछ और था?

बता दें कि ये कॉमेडियन 25 दिसंबर, 1963 के दिन कानपुर में जन्में थे और उनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. 

राजू श्रीवास्तव और अनिल कपूर: राजू श्रीवास्तव और अनिल कपूर का एक खास नाता है

आप शायद जानते नहीं होंगे, राजू श्रीवास्तव ने पहली बार शोबिज में

अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से कदम रखा था जो साल 1988 में आई थी. 

राजू श्रीवास्तव को इस शो से मिली पहचान: बता दें कि कई साल के स्ट्रगल के बाद राजू श्रीवास्तव को रीएलिटी टीवी शो

Great Indian Laughter Challenge में भाग लेकर पहचान मिली. ये शो 2005 में आया था. 

राजू श्रीवास्तव का टीवी और फिल्म करियर: रीएलिटी टीवी शो करने से पहले राजू श्रीवास्तव 'मैंने प्यार किया'

'बाजीगर' और 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जऐसी कई फिल्मों में काम किया है.

कॉमेडियन को 'अदालत' और 'शक्तिमान' जैसे टीवी सीरियल्स में भी देखा गया है.

राजू श्रीवास्तव बिग बॉस: राजू श्रीवास्तव तमाम शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं